ईशान कॉलेज में हुआ फैशन शो प्रतियोगिता आयोजन, चुने गए मिस्टर और मिस सिटी

ईशान कॉलेज में इंटर कॉलेज कल्चरल और मैनेजमेंट गेम्स प्रतियोगिता क्षितिज-2023 का समापन समारोह फैशन शो के साथ संपन्न हुआ। जिसमें ईशान आयुर्वेद कॉलेज के अजय सिंह मिस्टर सिटी और ईशान लॉ कॉलेज के अमन दुबे मिस्टर ईशान बने, मिस्टर फोटोजेनिक ईशान लॉ कॉलेज के हिमांशु और मिस्टर स्टाइलिश भुवेश – ईशान इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ के बने। इस फैशन शो में 82 छात्र -छात्राओं ने चार राउंड में हुए स्पर्धा में भाग लिया। गर्ल्स केटेगरी में ईशान इंस्टिट्यूट के बी.एड. कोर्स की छात्रा एकता भाटी मिस सिटी और बी. कॉम. तृतीय वर्ष की खुशी बनी | तृतीय स्थान पर लॉ कोर्स की अनम रहमान जिन्हे मिस फोटोजेनिक टाइटल, मिस इवनिंग छवि ईशान आयुर्वेद कॉलेज और मिस चार्मिंग रश्मि – ईशान लॉ कोर्स की बनी |

ईशान आइडल (सोलो सांग ) में गोपाल पाठक प्रथम और शुभम रायल दूसरे स्थान पर रहे; सोलो डांस में अलंकृता (लॉ विभाग) प्रथम, शाम्भवी सिंह और होमेन्द्र आर्य द्वितीय और वैष्णवी तिवारी – रामईश कॉलेज की तृतीय रहे | रंगोली प्रतियोगिता में मनीषा, कामरान, तालिब खान, ज्योति मेहरा – आईएम्आई कॉलेज के विजयी हुए, ब्रेन गेम में अविरल शर्मा, शिवम् पाठक और प्रिंस लोहिआ , क्विज में साकेत और प्रियंका – ईशान आयुर्वेदा कॉलेज , पोएट्री में शुभम झा, ग्रुप सिंगिंग में निधि सैनी, वैष्णवी चौरसिया , फेस पेंटिंग में मेघना शर्मा और अंजलि राठौर विजयी बने |

फैशन शो प्रतियोगिता दिन 6 घंटे चला और सभी विजयी स्टूडेंट्स को पटटा , ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और गिफ्ट हैंपर संस्था के चेयरमैन डॉ डी के गर्ग , सीईओ तुषार आर्य , डॉ अमन आर्य , आयुर्वेदा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ सुभान अली, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो. खैरूवाला , डीन डॉ एम् के वर्मा, प्रोफेसर जसविंदर कौर, डॉ हरिंदरजीत कौर, डॉ अनूप कुमार मिश्रा, डॉ नावेद खान, डॉ कविता सैन, डॉ अर्चना, डॉ रिणी भारद्वाज , श्रीमती अनुपमा रावत, श्रीमती निशि गुप्ता, श्री आनंद शर्मा, श्री उम्मेद सिंह , श्री बिंदेश्वर प्रसाद , श्री के के मिश्रा , श्रीमती प्रियंका, मिस मनीषा, मिस मोना, मिस भावना, मिस अम्बिका, राखी, श्री सौरभ , मिस पूजा , डॉ आर पी सिंह आदि ने विजयी स्टूडेंट्स को अवार्ड्स प्रदान किए।

संस्था के चेयरमैन डॉ. डी. के. गर्ग संस्था के छात्रों और दिल्ली एनसीआर के कॉलेज से आये छात्रों का हौसला हफ्जाई करते हुए कहा कि – ‘ वर्ष 1998 में छात्रों के मल्टी – टैलेंट को देखते हुए क्षितिज का आयोजन किया गया था | कल्चरल फेस्ट और मैनेजमेंट गेम्स-एक्टिविटीज और एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज से स्टूडेंट्स के टैलेंट निखरता है और भविष्य में सर्टिफिकेट और ट्रॉफी जीतना भी कैरियर में हेल्प करता है और सभी को उज्जवल भविष्य की कामना और आशीर्वाद दिए |

इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ जैनेन्द्र शास्त्रीजी, आचार्या -नोएडा आर्य गुरुकुल ने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि हमें प्रतिदिन मर्यादित रह कर कार्य करना चाहिए, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, श्री कृष्ण, ऋषि मुनयों , देश के श्रेष्ठ जनों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए, देश को एक – जुट रख कर पठन – पाठन और धन उपार्जन करना चाहिए और दूसरों को भी ऐसी ही सन्देश देना चाहिए, पर्यावरण की रक्षा हेतु जीव-जंतुओं और वृक्ष की रक्षा और वृछा-रोपण करना चाहिए | इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के प्राचार्य , शिक्षकगण, छात्र गण उपष्ठित थे |

 

यह भी देखे:-

हाइटेक सिटी के परिषदीय स्कूलों से मुंह मोड़ रहे हैं छात्र
बोधि तारू इंटरनेशनल स्कूल के छात्र एथलीटों ने एसएफए चैंपियनशिप में चमक बिखेरी
जीबीयू का दक्षिण कोरिया के दो बौद्ध संस्थानों के साथ समझौता
दो दिवसीय सायबर सुरक्षा हैकाथॉन "कवच" 2023 के सॉफ्टवेर संस्करण का भव्य शुभारम्भ
Covid-19 in US: अमेरिका में फिर फूट रहा कोरोना बम, बच्‍चे भी काफी संख्‍या में हुए संक्रमित
ग्रेटर नोएडा में आयोजित जागरण विमर्श यूपी एनसीआर आशाएं और चुनोतियाँ में लोगों को संबोधित करते मुख्यम...
100 एकड़ भूमि में एजुकेशनल सिटी बनाएगी मलेशिया की लिंकन यूनिवर्सिटी
सरदार पटेल सेवा समिति द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
आईआईएमटी में डिजिटल फॉरेंसिक एंड जॉब ऑपर्च्युनिटीज पर सेमिनार
Coronavirus India News: कोरोना एक नई तैयारी मे 11,649 नए मामले, अब तक 82 लाख को लगी वैक्सीन
जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे उद्यमिता के लिए इन्क्यूबेशन पर कार्यशाला का आयोजन
ईशान कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
टीपीएफ करियर काउंसलिंग में बच्चों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा
RYAN GREATER NOIDA'S GIRLS OUTSHINE AT THE “ITS QUIZ”
रोटरी क्लब ने श्री कृष्णा लाइफ़लाइन हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया हेल्थ चेकअप कैंप
आईईसी कालेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित