Human Rights Day 2023 : 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस, क्या है इस वर्ष की थीम

विश्व में हर व्यक्ति को स्वतंत्रता, समानता, और सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार है। यही बातें हर व्यक्ति का मानवाधिकार होती है। सरल शब्दों में कहा जाए तो किसी भी व्यक्ति को जन्म, लिंग, राष्ट्रीयता, भाषा, धर्म में बिना भेद भाव किए जो अधिकार होते हैं, उन्हें ही मानवाधिकार कहा जाता है। व्यक्ति को स्वतंत्रता का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, यातना से मुक्ति का अधिकार, काम करने का अधिकार आदि शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के महान नेता, नेल्सन मंडेला ने भी कहा है कि ” व्यक्ति के मानवाधिकार को हनन करना और उसे उसके अधिकारों से वंचित करना, मानवता को चुनौती देना है। मैन मानवाधिकार की रक्षा और जागरूकता के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर वर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस ( Human Rights Day) मनाने का निर्णय लिया था। हालांकि, आज भी दुनियाभर में कई ऐसे लोग है जो अपने मानवाधिकार को नहीं जानते हैं। इसके पीछे अशिक्षा, जागरूकता में कमी सबसे बड़े कारण है। लोगों में जागरूकता के लिए ही इस दिन को मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस दिवस के बारे में,

मानवाधिकार मनाने की शुरुआत कब हुई?

10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने “मानवाधिकार दिवस” ( Human Right Day) मनाने की घोषणा की थी। हालांकि, इसकी औपचारिक शुरुआत वर्ष 1950 से शुरू हुई, जब महासभा ने प्रस्ताव 423(V) पारित किया। इसके बाद सभी देशों में प्रत्येक 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस ( Human Rights Day) के रूप में मनाने को कहा गया।

दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध में हुई मानव हानि और अत्याचारों ने मानव अधिकारों के महत्व को बल दिया था। उस वक़्त विश्व मंच पर मानवाधिकार पहली प्राथमिकता बन गए थे। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव पारित करके मानवाधिकार के लिए कड़े कदम उठाए।

भारत में कबसे मनाया जाता है, मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day)

भारत में 12 अक्टूबर 1993 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया। 28 सितंबर 1993 को इस कानून को पूरे देश में लागू कर दिया गया। आयोग हर व्यक्ति के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकारों के रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में किसी भी नागरिक के अधिकारों का यदि हनन होता है, तो यह आयोग उसके अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव खड़ा होता है।

भारत में मानवाधिकार को मौलिक अधिकार और राज्य के नीति- निर्देशक सिद्धांत में बताया गया है। मौलिक अधिकार में मानवाधिकार को संविधान में अनुच्छेद 12 से 35 तक विस्तार से बताया गया है। जिसमें समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति और शिक्षा का अधिकार और संवैधानिक उपचारों का अधिकार शामिल है।

वहीं मानवाधिकार का राज्य के नीति- निर्देशक सिद्धांत में भी वर्णन है। संविधान के अनुच्छेद 36 से 51 तक इसका विस्तार से उल्लेख मिलता है। जिसमें सामाजिक सुरक्षा का अधिकार, बेरोजगारी के विरुद्ध अधिकार, रोजगार चयन का अधिकार, समान काम व वेतन पाने का अधिकार, मुफ्त कानूनी सलाह का अधिकार आदि शामिल है।

इस वर्ष की थीम क्या है,

आज भारत सहित पूरी दुनिया में लोगों के अधिकारों के लिए
मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी यह खास थीम पर मनाया जा रहा है। इस बार की थीम है,” सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय है।” 10 दिसंबर 2023 को पूरा विश्व “मानवाधिकार दिवस” Human Rights Day कि 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।

मानवाधिकार उल्लंघन होने पर ऐसे कर सकते हैं शिकायत

  • आप ऑनलाइन पोर्टल www.hrcnet.nic.in पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • इसके अलावा https://nhrc.nic.in/ पर भी जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • आप टोल फ्री नंबर 144334 पर भी शिकायत कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के हेल्प डेस्क पर भी जाकर सम्पर्क किया जा सकता है।
  • मानवाधिकार के मोबाइल नंबर 9810298900 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा : रिटायर अधिकारी को लिफ्ट देने कर बहाने लूटा
Yamuna Authority: नोएडा एयरपोर्ट के पास 25 हजार आम लोगों के फ्लैट का सपना होगा साकार
जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंक्यूबेशन में एक दिवसीय उद्यमी वार्ता सत्र का आयोजन
यूपी: मायावती बोलीं- सड़कों की खस्ताहाली पर ध्यान दे योगी सरकार, आम जनजीवन है बेहाल
अलर्ट: भारत में बड़े हमले की फिराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान, खुफिया एजेंसियों ने दी जानकारी
प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का हुआ भूमि पूजन
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अनुष्ठान के अवसर पर गलगोटियास विश्वविद्यालय में हुआ भव्य दिव्...
ओखला पक्षी विहार में मनाया गया विश्व विश्व पर्यावरण दिवस
यमुना विकास प्राधिकरण ने आवासीय स्कीम की तिथि बढ़ाई, अब 23 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
जिम्स अस्पताल का भवन असुरक्षित, जिला प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट
उ.प्र. रेरा ने प्रोमोटर्स को पोर्टल पर आने वाली समस्याओं को अविलंब दूर करने हेतु निर्देशित किया
'BJP में शामिल होने के कहा जा रहा है- अरविंद केजरीवाल
कोरोना का निकला दम: 201 दिनों बाद संक्रमितों की संख्या 20 हजार से नीचे
यूपी: प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 69 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण, सक्रिय मामले 300 से भी कम
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का महाराष्ट्र के किसानों ने नागपुर में किया जोरदार स्वागत
2023-24 में 83 हजार युवाओं को मिलेगा मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ