अपराध पर अंकुश, ग्रेटर नोएडा व नोएडा के इन 63 लोगों पर लगा गुंडा एक्ट

ग्रेटर नोएडा : जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 63 और गुंडों पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुये मुकदमा चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर मौहब्बत, महरूददीन पुत्र रहीमुददीन उर्फ रमेश, इमरान पुत्र खुर्शीद, शारूख पुत्र मकसूद निवासी ग्राम मौ0 किला कालौनी कस्बा व थाना जेवर, धर्मेन्द्र यादव पुत्र नरेन्द्र यादव, अंकित पुत्र बिल्लू बाल्मीकि निवासी सौरखा थाना से0 49 गौतमबुद्धनगर, कलीम पुत्र मौ0 जिलानी, मौ0 आलम पुत्र मौ0 जीमल, जफर पुत्र मौ0 तारिफ, नि0 झुग्गी झोपड़ी सै0-16 नोएडा थाना सै0-20 नोएडा, बनाम ज्ञानी पुत्र ब्रहमपाल नि0 सालेपुर थाना दनकौर, रामदेव उर्फ सिवम पुत्र श्री महेश चन्द्र नि0 तुलसी बिहार 24 फुटा रोड थाना दादरी, सुनील पुत्र स्व0 ओमवीर सिंह नि0 ग्राम घोडी बझेडा थाना दादरी, भीम उर्फ नासिर पुत्र इलियास नि0 मौ0 नई बस्ती थाना दादरी, सोनू उर्फ जग्गा पुत्र श्री बिनोद नि0 ग्राम मौ0 गौतमपुरी थाना दादरी, नितिन पुत्र श्री विजय नि0 ग्राम बढपुरा थाना दादरी, राहुल पुत्र श्री मुन्नी नि0 मौ0 काशीराम कालौनी थाना दादरी, बिटटू पुत्र सन्तराम नि0 नगला चमरू थाना जारचा, अवधेश मिश्रा पुत्र भगवती मिश्रा नि0 मोर्डन पब्लिक स्कूल ग्राम ककराला थाना फेज-2, शाहरूख पुत्र दाउद नि0 आगरावत्ती ग्राम ककराला थाना फेज-2, श्याम सुन्दर पुत्र अशोक नि0 फलेट न0 714 विलेज सैक्टर 93ए थाना फेज-2, पवन उर्फ गजेन्द्र पुत्र निरंजन सिंह नि0 दिनेश प्रजापति का मकान ग्राम ककराला थाना फेज-2, मुकुल शर्मा पुत्र कमल शर्मा नि0 फलेट न0 24 ए लाॅज सैक्टर 93, थाना फेज-2, लोकेश गर्ग पुत्र वेदप्रकाश, कुनाल गर्ग पुत्र वेदप्रकाश, नि0 फलेट न0 714 एटीएस विपेज सैक्टर 93ए थाना फेज-2, राजेश उर्फ भेडा, विदेश पाल उर्फ बेटा पुत्र विशना निवासी बसई, थाना फेस-3, नोएडा, कृष्ण पुत्र ज्ञानी, सूखा पुत्र बृजपाल, नि0 सालेपुर थाना दनकौर, आजाद नूरानी पुत्र जस्सुददीन निवासी सौरखा थाना सैक्टर 49 नोएडा, सन्तन उर्फ हास, शंकर उर्फ सचिन पुत्र जगमाल, अजीत चैहान पुत्र राम सिंह निवासी बरौला थाना सैक्टर 49 नोएडा, इरफान पुत्र खुर्शीद, सददाम पुत्र रहीमुददील उर्फ रमेश नि0 ग्राम मौ0 किला कालौनी कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है।

इसके अलावा 25 भू-माफियाओं पर भी गुण्डा एक्ट जिला प्रशासन की ओर से लगाया गया है, जिसमें टीटू उर्फ बीटू पुत्र शाहमल निवासी बहलोलपुर थाना फेस 3 नोएडा, रवि यादव, गोलू यादव पुत्र महावीर नि0 गढ़ी थाना फेस-3 नोएडा, अनिल विश्रकर्मा पुत्र डालचन्द्र निवासी गढ़ी चैखण्डी थाना फेस 3 नोएडा, जग्गी यादव पुत्र रमेश नि0 बहलोलपुर थाना फेस 3 नोएडा, रामभूल पुत्र फूलसिंह नि0 गढी चैखण्डी थाना फेस 3 नोएडा, देवेन्द्र पुत्र साहब सिंह, धर्म सिंह, इन्दर, चतर पुत्र मवासी, मवासी पुत्र वलुवा नि0 गढ़ी कस्बा व थाना दनकौर, मनीष पुत्र प्रकास चन्द्र नि0 मो0 प्रेमपुरी कस्बा व थाना दनकौर, अन्तराम पुत्र भौदल्ली, बिन्दर पुत्र अन्तराम, दिनेश, देवी पुत्र रघुवीर, सपन पुत्र सन्तराम निवासी मौ0 गढ़ी कस्बा व थाना दनकौर, रिंकू पुत्र जगत सिंह, सुन्दर पुत्र राजाराम, जगत सिंह पुत्र राजाराम, प्रवीन पुत्र करतार नि0 गेझा थाना फेस 2 नोएडा, नितिन यादव पुत्र मिन्टर यादव, लिटिल यादव पुत्र जगवीर निवासी ग्राम गढ़ी चैखण्डी थाना फेस 3 नोएडा, करतार सिंह पुत्र राजाराम नि0 गेझा थाना फेस 2 नोएडा, विक्रम पुत्र स्व0 मामचन्द्र नि0 निठारी सै0-31 नोएडा थाना सै0 20 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर सम्मलित है। जनपद में 4 खनन माफियाओं वीरेन्द्र, सुन्दर, सत्यवीर पुत्र भीमपाल, महेश पुत्र छोटेलाल नि0 ग्राम झुप्पा थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुये मुकद्मा चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्रवाई करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखे:-

दिल्ली की तरह नोएडा में हिट एंड रन केस में कार चालक ने स्वीगी में डिलीवरी बॉय टक्कर मारने के बाद 500...
हत्या का प्रयास व लूट के मामले में फरार बदमाश पुलिस एनकाउंटर में....
मौत की नींद सुलाकर पति ने पत्नी का शव नदी में फेंका, फिर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुँच गया थाने
पकड़े गए दो सौ बाइक चुराने वाले बदमाश
कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, दादरी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
चाकू से हमला कर दो सगे भाइयों की हत्या , दोनों छात्र
घर पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मुकदमा दर्ज
शराब ठेके के सलेसमैन को मारी गोली , हालत नाजुक
अवैध बालू खनन में ट्रैक्टर ट्राली जब्त, एक गिरफ्तार
बहुचर्चित हरेंद्र नागर प्रधान हत्याकांड : जानिए, कुख्यात सुंदर भाटी के अलावा किन 11 गुर्गों को कोर्ट...
REMDESIVIR/ACTMRA INJECTION की कालाबाजारी करते हुए दो गिरफ्तार   
ई- रिक्शा पर सवार होकर जा रही युवती से कीमती मोबाइल फोन लूटा
कनपटी पर पिस्टल लगाकर युवक ले रहा था सेल्फी और अचानक ....  पढ़ें पूरी खबर 
दस किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार
शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, दारोगा घायल
नोएडा पुलिस ने 35 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर