संजय सिंह की गिरफ्तारी के पीछे का सच बताने के लिए आम आदमी घर-घर दे रही दस्तक

  • प्रथम चरण में प्रदेश के 25 लाख घरों में दस्तक देंगे आप कार्यकर्ता
  • संजय सिंह जेल भेज कर आम आदमी की आवाज को दबाने की हो रही कोशिश – भूपेन्द्र जादौन

आम आदमी पार्टी ने आज 09 दिसंबर को दादरी विधानसभा के NTPC के रसूलपुर गांव में जिला अध्यक्ष भूपेन जादौन एवं जिला सचिव रिंकू राणा के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने घर-घर दस्तक देकर पर्चे बांटे। इन पर्चों में संजय सिंह की गिरफ्तारी का सच बताने का प्रयास किया गया है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में 21 नवंबर से आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाकर प्रथम चरण में 25 लाख घरों में दस्तक दे रहीहै। अभियान के तहत कार्यकता हर घर पहुंच कर अपने सांसद व उप्र प्रभारी संजय सिंह की ईडी द्बारा की गयी अवैध गिरफ्तारी का काला सच उजागर कर रहे हैं।

शनिवार को दादरी विधानसभा के रसूलपुर गांव में चले अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर दस्तक दी। घर में मौजूद लोगों को दो पेज का दस्तावेज देकर बताया गया कि आप नेताओं की गिरफ्तारी केंद्र सरकार के इशारे पर की गयी है। पर्चे में नारा दिया गया है कि मरना मंजूर है पर डरना नहीं। मतलब साफ है कि पार्टी नेता,कार्यकता अब दबने व डरने वाले नहीं है। वह संजय सिंह की लड़ाई को आर-पार ले जाना चाहते हैं। पर्चा बांट रहे कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में टुकड़ियां बनायी गयी हैं। जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर दस्तक दे रही हैं।

इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि संजय सिंह आम आदमी की आवाज, पटरी-रेहड़ी, दुकानदारों, पिछड़ों-दलितों की आवाज को संसद में उठा रहे थे तो उन्हें संसद से निलंबित किया गया। जब उन्होंने किसानों के संघर्ष की आवाज उठाई तो उन्हें ईडी का डर दिखाया गया। लेकिन संजय सिंह तब और हमलावर हो गये और उन्होने प्रधानमंत्री और अडानी के भ्रष्टाचार का सच उजागर करना शुरू कर दिया। कहा गया कि संजय सिंह ने जब केंद्र सरकार और उप्र सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना शुरू किया तो संजय सिंह को जेल भेजने की साजिश रची गयी।

जिला जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा कि संजय सिंह ने राजनीति का स्वच्छ चेहरा बनने की कोशिश की और काले कारनामों से दूर रहे। कोरोना काल में आम आदमी के लिए संघर्ष करना हो चाहे सबके लिए आगे आकर लड़ना हो, सबमें संजय सिंह सबसे आगे खड़े रहे। उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने किसान बिल पर मोदी सरकार को घेरा । अडानी की लूट का पर्दाफाश किया। केंद्र सकरार के भ्रष्ट व संगीन अपराधों का खुलासा करते हुए मोदी-अडानी गठजोड़ के जरिये देश को लूटने की साजिशों का बुलंद आवाज में विरोध किया।

भूपेंद्र जादौन ने कहा कि संजय सिंह की इन्हीं सब नीतियों और केजरीवाल सरकार के माडल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ते देख मोदी सरकार ने अपने दोनों नुमाइंदों ईडी और सीबीआई के जरिये पहले सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल में डाला और शराब नीति के झूठे बवंडर में सबको घेरने की कोशिश कर आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची। इसी में संजय सिंह को भी घेरा गया। दिलचस्प यह है कि आज तक ईडी और सीबीआई एक भी सुबूत पेश नहीं कर सकी है।

भूपेन्द्र जादौन ने कहा कि आज हम सबने पर्चो को बांट कर देश को जागरूक करने का काम किया है। ताकि देश की जनता को सच पता चल सके। इस मौके पर उनके साथ जिला सचिव रिंकू राणा,प्रमोद सिंह,नरेश गौतम,आरिफ खान,हिमांशु राणा,निशांत राघव अतुल सैनी,रामवीर सिंह, महताब खान,जब्बार सैफी,अमरदीप राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

यह भी देखे:-

फोर्टिस अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में व्यापक ऑन्कोलॉजी सेवाओं की हुई शुरुआत, कैंसर रोगियों को मिलेगा एड...
‘‘एम0 डी0 एस0 2024 बैच के विद्यार्थियों का नया सत्र प्रारम्भ’’
अडानी ग्रुप मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क में निवेश की जताई इच्छा
28 फरवरी को गौतमबुद्ध नगर में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठक
किसान सभा ने 18 जुलाई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध संयुक्त मोर्चा बनाकर आंदोलन शुरू करने का ...
आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर का मंथन ब्रेकफास्ट गोष्ठी आयोजित
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बदलेगी पूरे एनसीआर क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर
ग्रेटर नोएडा के जुनेदपुर गांव में गूंजे नगाड़े, होली पर सैकड़ों साल पुरानी परंपरा आज भी जीवंत
बेहोशी की हालत में कार में मिले व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, शराब ज्यादा पीने से मौत की आशंका
कई गाँवों में नहीं लगे गलियों के नाम और नंबर - विधायक पंकज सिंह से मिली नोवरा     
द गुरुकुल म्यूजिकोलॉजी के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में श्री कृष...
टाटा मोटर्स ने "फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी" को दिखाया, नई तकनीक और स्थिरता के साथ नए रास्ते खोले
कासना में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
यातायात माह का हुआ समापन, 2.5 लाख वाहनो पर की गयी कार्यवाही
आई0 टी0 एस0 डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में भव्य माता की चौकी का आयोजन
विधायक तेजपाल नागर ने गुरुकुल में किया योग