स्पर्श ग्लोबल स्कूल में मनाया गया प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्पर्श ग्लोबल स्कूल में आज पूर्व प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसकी थीम अलादीन थी । वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष श्रीमान अमित सक्सेना, प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका रंधावा व विद्यालय की प्रबंधन समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अलादीन नाम तो सुना होगा अलादीन यास्मीन और जफर दीपक पाने वाले मारकेस के साथ ही अनेक देशों की यात्रा करता है इस कहानी को बच्चों ने बहुत ही मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया जैसे ही अलादीन ने मंच पर अपना स्थान लिया वैसे ही सभागार तालिया से गूंज उठा । एक के बाद एक धमाकेदार बाल प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का दिल जीत लिया। वार्षिक उत्सव में पूर्व प्राथमिक विद्यालय के प्रत्येक बच्चे की प्रतिभागिता अनिवार्य थी इस अवसर पर सभी बच्चों की परफॉर्मेंस को बहुत सराहा गया।