मनी एक्सचेंजर को बहाने से बुलाकर लूट
नोएडा। मनी एक्सचेंज करने के बहाने चार बदमाशों ने एक व्यक्ति को फरीदाबाद से नोएडा बुलाकर उससे हथियार के बल पर साढ़े तीन लाख रूपए लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना सेक्टर-49 में दर्ज करायी है।
पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद के रहने वाले राकेश पुत्र सुभाष ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि कुछ लोगों ने फोन पर उनसे मनी चेंज करने की बात की। बदमाशों ने उनसे कहा कि उन्हें चार सौ पाउंड हिन्दुस्तानी करेंसी में बदलना है। राकेश साढ़े तीन लाख रूपए लेकर नोएडा के बरौला गांव पहुंचा। वहां पर कुछ लोग आये तथा उसके साथ मारपीट करके उसके पास रखे रूपयों से भरा बैग लूटकर भाग गये। इधर पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।