मुख्यमंत्री योगी ने जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • विश्वविद्यालयों में नशे के खिलाफ गठित हो इंटरनल टीम, संदिग्धों पर रखी जाए नजर: मुख्यमंत्री
  • शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने के दिये निर्देश।
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये निर्देश, कहा- अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों और लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चत की जाए*
  • ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, न्यू नोएडा डेवलपमेंट और थीम आधारित पार्कों की मुख्यमंत्री ने ली जानकारी
  • अपशिष्ट प्रबंधन, स्टार्टअप्स, यीडा मास्टर प्लान 2041 सहित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर सीएम ने अफसरों को किया निर्देशित।

*गौतम बुद्ध नगर 08 दिसंबर 2023*

उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद गौतम बुद्ध नगर के भ्रमण के दौरान बैनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने विश्वविद्यालय के सभागार में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण और मेरठ मंडल की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान में विश्वविद्यालयों को भी जोड़ने की बात कही। उन्होंने विश्वविद्यालयों से अपने यहां नशे के खिलाफ इंटरनल टीम के गठन की बात कही। उन्होंने बैठक में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में तेजी और सख्ती लाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के आसपास मंडराने वाले संदिग्ध लोगों की जांच-पड़ताल की जाए। विद्यार्थियों को अवैध नशे के दलदल में झोंकने वाले तत्वों को गिरफ्तार करते हुए उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में रिहैबिलेशन सेंटरों की स्थापना करने के भी निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन उद्यमियों ने यहां निवेश किया है जल्द से जल्द उनके कार्यालय यहां खोलने के लिए प्रयास किये जाएं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों और योजनाओं के लाभार्थियों को शामिल किया जाए। साथ ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, न्यू नोएडा डेवलपमेंट और थीम आधारित पार्कों की मुख्यमंत्री ने जानकारी ली। वहीं अफसरों ने प्रेजेंटेशन के जरिए अपशिष्ट प्रबंधन, स्टार्टअप्स, यीडा मास्टर प्लान 2041 सहित नई दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेफ सिटी के अंतर्गत लगाये जा रहे सीसीटीवी की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। साथ ही कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सभी प्राधिकरणों को जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद स्थापित करने की बात कही। उन्होंने प्राधिकरणों के मास्टर प्लान समय से शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा अवैध कब्जों को हटाने के लिए ठोस प्लान तैयार करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस और राजस्व से संबंधित मामलों को समय से निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को भी गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के  मंत्री बृजेश सिंह, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, एमएलसी श्री चंद शर्मा, मंडलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम, सीईओ यीडा अरुणवीर सिंह और सीईओ ग्रेटर नोएडा रवि कुमार एनजी तथा पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

आपातकाल के विरोध में भाजपा ने मनाया काला दिवस
आप के साथ जिले में तीस हजार नए लोग जुड़े: भूपेन्द्र जादौन
भाजपा - जदयू का गठबंधन टूटा, 17 साल पुराना रिश्ता खत्म, फिर से बहुमत हासिल करेंगे नीतीश
मणिपुर घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, 1 दिन का किया उपवास
बहुजन समाज पार्टी की नगर पालिका-नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी
राज्यसभा में पीएम मोदी की किसानों से अपील- आंदोलन खत्म करें
बसपा भाजपा छोड़कर सैकड़ों लोगों ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रविंद्र ...
‘सामना’ के जरिए शिवसेना का बीजेपी पर तंज, मुख्यमंत्री बदलने पर कहा- 'मोदी है तो मुमकिन है'
शिष्टाचार का पालन करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ खिचवाई फ़ोटो: राज नागर जिलाध्यक्ष भाजयुमो, स...
जनहित की समस्या को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) करेगी प्रदर्शन
पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी का सपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
भाजपा दनकौर मंडल की बैठक में  जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया
सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी, कुछ देर में महापंचायत को करेंगी संबोधित
UP Election 2022: बीजेपी को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य का मंत्री पद से इस्तीफा, अखिलेश यादव से मुला...
कासना भाजपा मंडल द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
सीएम योगी की अनोखी पहल, अब वॉट्सएप के माध्यम से सीएम ऑफिस से संवाद कर सकेंगे प्रदेश के नागरिक