एचडीएफसी बैंक आसफपुर में रक्तदान शिविर का आयोजित
जहांगीरपुर- क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की शाखा आसफ़पुर मे रक्तदान शिविर लगाया गया, शिविर का शुभारम्भ नगर पंचायत चेयरमैन गजेन्द्र मीणा, शाखा प्रबंधक संजय सिंह ने फीता काटकर किया।उनके साथ डा. ऋषभ त्यागी,डा.विकास तौमर, मोहित गुप्ता, श्याम बिहारी व शिवकुमार, केशव कुमार शर्मा,जीतेन्द्र चौधरी,दीपक कुमार आदि रहे, शाखा प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि एचडीएफसी बैंक शाखा आसफपुर के सानिध्य में प्रति वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष चेरिटेबल ब्लड बैंक बुलंदशहर के सहयोग से शिविर आयोजित किया गया है चेरिटेबल ब्लड बैंक के डा. ऋषभ त्यागी के साथ डा. विकास तौमर डा.खुशबु डा.दीपक राणा व मोहित कुमार ने 50 से अधिक रक्तदाताओं से रक्त संचय किया जिसमें विजय प्रधान डांसोली, सत्यम अग्रवाल, डा. कुशलपाल, जीतेन्द्र चौधरी सहित दो महिलाएं बबिता शर्मा व विमलेश मीणा भी शामिल रहीं,रक्तदाताओं ने बताया कि रक्तदान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। डा.कुशलपाल ने बताया कि इस शाखा के आलावा भी कम से कम सत्रह बार रक्तदान कर चुका हूँ शाखा प्रबंधक ने कहा कि शिविर का उद्देश्य ब्लड एकत्रित कर जरुरत मन्दो को उपलब्ध कराना है।