लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे मिले व्यक्ति की मौत
नोएडा । थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 के पास एक अज्ञात व्यक्ति लहू लुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। गंभीर हालत में रह गिरोह ने उन्हें नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस इसे सड़क हादसा बता रही है। पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर नालेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 के पास कल एक व्यक्ति लहुलुहान अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिल रहा कि उन्होंने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया वहां पर डॉक्टर ने उसकी मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।