अवैध गांजा सहित दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । थाना बीटा- दो पुलिस ने बीती रात को दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गस्त पर निकले उपनिरीक्षक सचिन जावला ने एक सूचना के आधार पर देवेंद्र शर्मा तथा बंटी को एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इनके पास से 3 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जोगिंदर कश्यप को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 42 पव्वे अवैध शराब बरामद किया है।