ट्रक की टक्कर से अज्ञात की मौत
ग्रेटर नोएडा । थाना कासना क्षेत्र के कस्बा कासना में आज सुबह को एक सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है।
थाना कासना पुलिस ने बताया कि आज सुबह को थाना कासना क्षेत्र के कस्बा कासना में एक अज्ञात व्यक्ति को एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। यह व्यक्ति ट्रक के पिछले पहिए के नीचे दब गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
नोएडा (भाषा)। थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 168 के पास बीती रात को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 168 के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया और आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस शव की पहचान करवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई जाहीरा चोट नहीं है।