सुनील नागर बने भाकीयू के जिला मीडिया प्रभारी
ग्रेटर नोएडा : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सुनील नागर पुत्र बलजीत सिंह नगर निवासी जुनेदपुर को बतौर जिला का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा की गई। इस मौके पर सुनील नागर ने कहा उन्हें जो जिम्मेवारी संगठन ने सौंपी है वो इसे पूरी निष्ठा के साथ इसका निर्वाह करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश सव्हीव पवन खटाना ने कहा संगठन जल्द ही प्रदेश में बिजली मूल्य के वृद्धि पर आंदोलन शुरू करने जा र अहा है। आगामी 15 दिसंबर को तहसील स्तर पर और 9 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। अगर सरकार फिर भी बढे मूल्य वापस नहीं लेगी तो आगामी 16, 17 और 18 जनवरी को संगम तट पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिविर में बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं स्थानीय मुद्दे में यमुना प्राधिकरण के गांवों में 64 प्रतिशत मुआवजा का मुदा भी संगठन उठाएगा।
इस मौके पर प्रधान लज्जाराम गुर्जर राष्ट्रीय सचिव पवन खटाना प्रदेश सचिव जीवन सिंह मंडल अध्यक्ष मनोज मावी जिला अध्यक्ष पूरन सिंह आर्य प्रवक्ता सुरेंद्र नागर हरिराज पहलवान जय वीर नागर ओम प्रकाश कसाना अजय पाल शर्मा नरेंद्र नागर फिरे राम टोंगर विनोद शर्मा हरेंद्र भाटी राहुल नंबरदार योगेश भाटी पल्ला आलोक सिंह मास्टर दिनेश नागर आदि लोग उपस्थित रहे।