यमुना प्राधिकरण ने अवैध कब्जा की गई करोड़ों की जमीन कराई मुक्त
ग्रेटर नोएडा । यमुना प्राधिकरण ने मंगलवार को टप्पल क्षेत्र में 11.7954 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटाया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 236 करोड़ है। जिला अलीगढ़ की तहसील खैर के ब्लॉक टप्पल में प्राधिकरण की जमीन है। यहां पर कुछ लोगों ने प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी के लिया था। प्राधिकरण ने इसका चिह्नांकन मुताबिक कब्जा की गई जमीनों के संबंध
कराया तो कब्जे का खुलासा हुआ।
में अगर किसी व्यक्ति या संस्था ने कोई प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश औद्योगिक खरीद फरोख्त की है तो वह इसके संबंध विकास अधिनियम 1976 की धारा-10 में होने वाले नुकसान के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। को तहत कार्यवाही करते हुए आनंद विहार, सिंहवाल सिटी, मेट्रो सिटी, सहित गाटा संख्या-4406, 4403, 4481, 4450, 4469 में बनाई गई अवैध चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया।