शारदा विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मिला सम्मान
ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ की प्रोफेसर डॉ सुषमा सिंह को उनकी लिखी पुस्तक 101 लिडिंग जजमेंट्स दैट शेप्ड इंडिया प्रोग्रेसिव ज्यूरिस्प्रूडेंस को लेकर दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने आयोजित कार्यक्रम के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश, अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उन वकीलों को सम्मानित किया गया जिन्हें 50 साल प्रैक्टिस करते हुए हो गए और जिन्होंने लॉ पर पुस्तक लिखी है।
प्रोफेसर ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है, क्योंकि कॉपीराइट पर मेरी किताब के लिए मुझे पिछले साल सीजेआई द्वारा सम्मानित भी किया गया था। शारदा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है। शारदा के प्रोफेसर अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इसका फायदा छात्रों को मिलेगा।
विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि स्कूल ऑफ लॉ की प्रोफेसर डॉ. सुषमा सिंह को मिले सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है। विश्वविद्यालय का लक्ष्य यही कि यहां की फैकल्टी या स्टूडेंट्स समाज के लिए कार्य करें और देश को विश्वगुरु बनाने में मदद करे। डॉ. सुषमा सिंह एक मूल्यवान संकाय सदस्य हैं, जो संस्थान की शैक्षणिक शक्ति और कानूनी प्रशंसा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।