समसारा विद्यालय को भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में हांसिल हुआ स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड
गेटर नोएडा : शनिवार 9 दिसंबर 2017 का दिन समसारा विद्यालय के लिए यादगार दिन साबित हुआ | इस दिन समसारा विद्यालय को भिन्न क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन के लिए स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड का सम्मान प्राप्त हुआ | यह सम्मान ब्रेनफीड पत्रिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया | ब्रेनफीड पत्रिका द्वारा सन 2017-2018 सत्र के लिए भिन्न क्षेत्रों जैसे कंप्यूटर के क्षेत्र में , अनुसंधानिक शैक्षणिक पद्धति को लागु करने व् एक खुशहाल माहौल में सकारात्मक तरीके से पढाई करने जैसे क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन के लिए समसारा विद्यालय को यह सम्मान प्राप्त हुआ |
ब्रेन फीड पत्रिका ने यह समारोह दिल्ली के ली मेरीडियन होटल में आयोजित किया था जिसमें देशभर के लगभग पांच सौ विद्यालयों को भिन्न भिन्न क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया |इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही पर्ल अकैडमी की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिस नंदिता अब्राहम और मुख्य अतिथि रहे सी . बी . एस. ई की सालाह्कार समिति के सदस्य श्री अशोक गांगुली जी और एनवायरनमेंट और पीस संस्थान के फॉर्मर वाईस चांसलर प्रोफेसर वी . के गोस्वामी जी | इसके अलावा भिन्न क्षेत्रों के जाने माने नामों ने इस कार्यक्रम में आयर भिन्न विद्यालयों के सदस्यों को संबोधित किया | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने समसारा विद्यालय की इस उपलब्धि को सभी की कड़ी मेहनत का परिणाम माना और समस्त समसारा परिवार को इसके लिए बधाई दी |