दुकानदार द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा 5 अक्टूबर को पार्क मे आत्महत्या करने के मामले में उसकी पत्नी ने एक व्यक्ति के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना बीटा- दो के थानाध्यक्ष मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी निवासी गामा- प्रथम ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति राठी पाइप ट्रेडिंग के नाम से दुकान करते थे। उनके पति ने महेश नामक व्यक्ति से पाइप खरीदा था। उसने सैंपल के तौर पर अच्छे पाइप दिखाए , लेकिन बाद में महिला के पति को घटिया पाइप सप्लाई कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि इस बात से उनके पति काफी आहत थे तथा उन्होंने पांच अक्टूबर को गामा- वन के पार्क में जाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर महेश के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।