बड़े स्तर पर दिव्यांग परीक्षण एवं एकीकृत पेंशन शिविर का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा : डीएम गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश पर आज दनकौर ब्लॉक प्रांगण मे समाज कल्याण विभाग एवं दिव्यांग कल्याण विभाग के माध्यम से बड़े स्तर पर दिव्यांग परीक्षण एवं एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित दिव्यांग सहायक अंग अनुदान परीक्षण शिविर एवं पेशंन शिविर मे सहायक अंग अनुदान मे 83 दिव्यांग जिनमे से पैरों से दिव्यांग 63,श्रवण बाधित 12 एवं अन्य प्रकार से दिव्यांग 8 व्यक्ति चिन्हित किये गये। 22 दिव्यांग लोगो को मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बना कर वितरित किए गये। शिविर मे वृद्धावस्था पेशंन के 25,निराश्रित महिला पेशन के 36 एवं दिव्यांग पेशंन के 5 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनके आवेदन पत्र शिविर मे आनलाइन किए गए।