5 बडे कस्बे व दर्जनों गांव रोडवेज बस सेवा से जोडे गये, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ग्रेटर नोएडा : विधायक जन सेवा केन्द्र जेवर में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “मकसद परिवहन व्यवस्था को जन सामान्य की पहुॅच में लाना। अभी पहले चरण में हमने खुर्जा, जहांगीरपुर, जेवर, रबूपुरा व दनकौर जैसे 05 बडे कस्बों को जोडते हुए, 02 दर्जन से भी ज्यादा बडे ग्रामों को बस सेवा की हद में लाना का प्रयास किया। जल्द ही अन्य गांवों के लिए भी सर्व किया जा रहा है। शीघ्र ही उन गांवों में भी बस सेवा का संचालन प्रारम्भ हो जायेगा।’’
आज जिन बसों का संचालन हरी झंडी दिखाकर किया गया, उनमें से 01 बस कस्बा जहांगीरपुर, गढी, परोरी, दस्तमपुर, धनसिया, मौहबलीपुर, बंकापुर, थोरा, बनवारीपुर, नीमका, चौरोली, माडलपुर, जेवर से डुढेरा, दयानतपुर, दयानतपुर खेडा, करौली, नगला हुकम सिंह, नगला भटौना, तिरथली, भुन्ना तगा, रबूपुरा, मिर्जापुर, रौनीजा, दनकौर, गलगोटिया विश्वविद्यालय, नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय व परीचौक से होकर नोएडा तक जायेगी तथा नोएडा से शाम को 04 बजे इसी रास्ते पर आकर जहांगीरपुर में रूकेगी। अन्य 02 बसें क्रमशः जनपद बुलन्दशहर के खुर्जा से दर्जनों गांवों को कवर करती हुई, जहांगीरपुर व जेवर से यमुना एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर, परीचौक से नोएडा की तरफ जायेगी तथा तीसरी बस खुर्जा और जहांगीरपुर के बीच में स्थित गांव शाहपुर से चलकर, इसी रास्ते पर वाया यमुना एक्सप्रेस-वे से होती हुई नोएडा तक पहुॅचेगी। इस रूट से बस के संचालन से दिल्ली नोएडा जाने वाले व काॅलेजों में पढने वाले लोगों को काफी सुविधा हो जायेगी। जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों को भी बस सेवा से आच्छादित किया जायेगा।
आज के क्रम में एआरएम ग्रेटर नोएडा श्री अनुराग यादव व नोएडा के एआरएम श्री सतेन्द्र वर्मा के अलावा क्षेत्र के लाला प्रधान जी, राजवीर सिंह नेता जी, अरविन्द्र प्रधान नीमका, प्रेमवीर सिंह प्रधान जी भवोकरा, भाजपा जेवर मंडलाध्यक्ष, सतपाल तालान सांसद प्रतिनिधि, संजय पाराशर, मोनू गर्ग, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश वर्मा, यशपाल सिंह, दीपक छौंकर, जेवर बार के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल छौंकर, प्रिंस भारद्ववाज व विकास सिंह आदि सैंकडों की तादात में लोग मौजूद रहे।