ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
ग्रेटर नोएडा । दादरी रेलवे स्टेशन पर देर रात को एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर आज सुबह को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। दादरी जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दादरी रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति देर रात को ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी पुलिस में तैनात कांस्टेबल दीपक ने उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।