दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्ले स्कूल के नौनिहालों के लिए हुआ स्पेक्ट्रम 23 का हुआ आयोजन
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क 3 ग्रेटर नोएडा में बुधवार को विभिन्न प्ले स्कूलों के नन्हे मुन्ने के लिए स्पेक्ट्रम 23 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 9 स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने अपने प्रभारी शिक्षकों के साथ भागीदारी की । बच्चों का स्वागत स्कूल स्टाफ
तथा उनके पसंदीदा कैरक्टर डोरेमोन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ प्राइमरी विंग की कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रसन्ना के स्वागत भाषण के साथ हुआ। विद्यालय निर्देशिका श्रीमती कंचन कुमारी तथा प्रधानाचार्य सुश्री हीमा शर्मा ने जुंबा, बाउंसिंग बैलून, पैराशूट के साथ खेल तथा अन्य कई गतिविधियों की शुरुआत की घोषणा की। नौनिहालों के लिए विद्यालय द्वारा कठपुतली के शो का आयोजन भी किया गया तथा उन सभी प्रधानाचार्यों का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने अपने नन्हे मुन्ने को विद्यालय परिसर में भेजने की पहल की।