डीपीएस ग्रेटर नोएडा में वार्षिक समारोह-2023 का भव्य आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में वार्षिक-उत्सव – 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 600 विद्यार्थियों ने विश्वप्रसिद्ध रूसी संगीतकार इलिच त्चिकोवस्की की प्रतिष्ठित कृति ‘स्वान लेक-एक अद्भुत बैले’ की जीवंत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का उद्देश्य क्लासिकल नृत्य नाटिका ‘स्वान नृत्य- रूसी बैले’ की प्रस्तुति द्वारा छात्रों को क्लासिकल साहित्य और सांस्कृतिक विरासत से परिचय करवाना था।
अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या अवस्थी जी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह वार्षिकोत्सव हमारे छात्रों की प्रतिभा, रचनात्मकता और कड़ी मेहनत का उत्सव है।
कला प्रदर्शनी ‘आर्ट एक्सप्रेस’ तथा स्कूल ऑर्केस्ट्रा दल के द्वारा ‘वर्ल्ड यूनियन’ भी कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उनके अति-उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्डन बैज दिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डीपीएस सोसायटी के चेयरमैन श्री. बी. के. चतुर्वेदी की उपस्थिति ने गौरवान्वित किया। वाइस चेयरमैन श्रीमान वी. के. शुंगलू ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार तथा प्राचार्या जी को शुभकामनाएँ दीं। धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्या के द्वारा किया गया।