घरों में चोरी करने वाले सात बदमाश गिरफ्तार
थाना सेक्टर- 113 पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी किया हुआ सामान, चोरी में प्रयुक्त होने वाले वाहन आदि बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 113 पुलिस ने परथला गोल चक्कर के पास से मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद हफीज उर्फ बंगाली, रूपेश कुमार पुत्र गौरी शंकर, नदीम पुत्र दुष्यंत, सत्यम राय पुत्र संतोष राय, आशीष चौहान पुत्र
श्यामवीर तथा योगेश गुप्ता उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से सेक्टर 122 में रहने वाले एक इंजीनियर के घर से चोरी की हुई हुई होंडा सिटी कार, इंडक्शन, पियानो, ओवन, एक मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त वैगनार कार, अवैध हथियार, इनवर्टर, बैटरी, सीपीयू, लाखों रुपए कीमत की ज्वेलरी आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की लगभग दो दर्जन से ज्यादा वारदातें करनी स्वीकार की है।