अवैध रूप से गांजा बेचने वाले तीन गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान अवैध रूप से गांजा बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 3 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर राहुल शर्मा पुत्र राजू शर्मा, पंकज शर्मा पुत्र कृष्ण प्रसाद ,जीवन हलधर पुत्र नरेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशान देही पर पुलिस ने 3 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों गिरफ्तारी विनायक हॉस्पिटल के पास से हुई है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त है।