गगन पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन
गगन पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चल रही 23 से 26 नवंबर की तीन दिवसीय नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 के दौरान विभिन्न ज़ोन से आए हुए बच्चों के शानदार और यादगार प्रदर्शन के बाद 26 नवंबर 2023 को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गगन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष गगन शर्मा तथा निदेशक प्रिया भारद्वाज और प्रधानाचार्य डॉ. राजीव वर्मा ने वहां उपस्थित रहे सीबीएसई के पर्यवेक्षक शिव कुमार एवं तकनीकी प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे अंकुर चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर इस आयोजन में बच्चों ने काला चश्मा गीत पर सभी जोनों को प्रदर्शित करते हुए शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में विभिन्न श्रेणियों में चल रही प्रतियोगिता के दौरान विजय रहे प्रतिभागियों में बालिका वर्ग में अंडर 19–सईदा नाडा (दोहा दुबई ) स्वर्ण पदक अंडर-19 निचले वर्ग के 63 (किलोग्राम) में पाखी गगन पब्लिक स्कूल (नॉर्थ जोन) ने कांस्य पदक अंडर17 निचले वर्ग–सयाली प्रकाश ( वेस्ट जोन ) रजत पदक तथा अंडर14निचले वर्ग–हंसिनी बीजे ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर बालक वर्ग में अंडर 19निचले वर्ग 80–निखिल कुंडू एमएम इंटरनेशनल स्कूल स्वर्ण पदक,अहमद मोहमद रफीक आइडियल इंडियन स्कूल दोहा रजत पदक, हर्ष चौधरी पार्वत प्रेमा जगाती कांस्य पदक अंडर 17–निचले वर्ग में ऋषभ स्वर्ण पदक अलास्का पब्लिक स्कूल उत्तराखंड, अजय कुमार चौहान स्कॉलर पब्लिक स्कूल रजत पदक, निचले 63 मेगराज गौतम एस एस आर मंदिर, कांस्य पदक अंडर 14–तुषार केपी इंटरनेशनल स्कूल स्वर्ण पदक, आर्यन अभिजीत सरकार एसपीएम पब्लिक इंग्लिश स्कूल रजत पदक, मोहम्मद सब मारुति विद्या केंद्र कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में गगन पब्लिक स्कूल को सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
द्वितीय स्थान पर( बालक वर्ग) आइडियल इंडियन स्कूल (दोहा) और तृतीय स्थान पर चाहुनी पब्लिक स्कूल (उत्तराखंड) बालिका वर्ग में प्रथमल स्थान गगन पब्लिक स्कूल (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) , द्वितीय स्थान पर ब्रेन इंटरनेशनल स्कूल (दिल्ली) और तृतीय स्थान पर महर्षि विद्या मंदिर (तमिलनाडु) पुरस्कृत किया गया।
इस आयोजन के अंत में गगन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ राजीव वर्मा ने सभी प्रतिभागियों की शारीरिक क्षमता, एकाग्रता, संयम और दृढ़ता के साथ खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही साथ उन्होंने कोचों, अंपायरों, सहयोगी स्टाफ और स्वयं सेवकों को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए आभार प्रकट किया ।