पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने आज तड़के एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके ऊपर पूर्व में 14 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) श्रीमती सुनिति ने बताया कि आज सुबह को थाना बिसरख पुलिस बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर रही थी ,तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे रुकने की वजाए पुलिस पार्टी पर गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया। हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल गिर गई। पुलिस को अपने आप से घिरा देख बदमाश गोली चलाते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश मनोज चतुर्वेदी पुत्र घनश्याम चतुर्वेदी निवासी आजाद मार्केट लाइब्रेरी रोड दिल्ली सदर बाजार के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि इसके पास से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, देसी तमंचा, घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद हुई है। डीसीपी ने बताया कि उक्त बदमाश के ऊपर पूर्व में लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज है।