Guru Nanak Jayanti : देश मना रहा है नानक जी का जन्मोत्सव, जानें कौन थे सिख धर्म के पहले गुरु

आज गुरुनानक जयंती है, जिसे सिख धर्म के अनुयायी गुरुनानक जी के जन्मोत्सव के तौर मनाते हैं। इसी दिन को प्रकश पर्व या गुरुपर्व के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन सिख धर्म में पवित्र दिन माना जाता है। इस दिन सिख भाई-बहन गुरुद्वारों में जाकर कीर्तन और गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं। नानक जी सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक थे। अभी तक सिख धर्म में कुल दस गुरु हुए और नानक देव जी पहले गुरु थे। इस वर्ष गुरुपर्व 27 नवंबर को मनाया जा रहा है। यह त्यौहार सिख समुदाय में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस साल नानक जी की यह 551वीं जयंती है। यह त्यौहार कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष कि पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है।

गुरुनानक जी का जन्म पंजाब प्रा न्त के (पाकिस्तान) तलवंडी नामक जगह पर वर्ष 1469 ईस्वी में हुआ था। वर्तमान में इस जगह को ननकाना साहिब के नाम से भी जाना जाता है। गुरुनानक जी ने श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की नींव रखी थी, जो अब पाकिस्तान में है। यह जगह सिखों के लिए किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है। इस जगह पर विश्व के कोने-कोने से सिख समुदाय के लोग अपनी अरदास मांगने आते हैं।

नानक जी ने अपने पूरे जीवन में छुआ-छूत, ऊंच-नीच, पाखंड, कट्टरता जैसी कुरीतियों का सदा ही विरोध किया है। उन्होंने अपने उपदेशों में बंधुत्व, सेवा और अच्छे कर्मों पर विशेष बल दिया है। उनका कहना था कि व्यक्ति अपने कर्मो से ऊँचा और नीच होता है। सेवा उनके जीवन में सर्वोपरि थी। भूखे को खाना खिलाना, जरुरत मंद की सेवा करना, ही सच्चा धर्म था। नानक जी कहते थे कि सेवा ही सच्चे धर्म की और ले जाती है।

गुरुनानक जी अपने जीवन में संत,गुरु और समाजसुधारक तीनों की भूमिका को निभाया है। सांसारिक मोह- माया से परे नानक जी ने जो संदेश दिए हैं, वो अपने आप में शब्दशः अनुकरणीय है। छुआ-छूत, ऊंच-नीच, जाति-पाति को नानकजी ने निराधार बताते हुए सदैव समाज को एक सूत्र में बांधने का ही प्रयास किया। अपना पूरा जीवन मानव जीवन के कल्याण के लिए समर्पित किया था।

गुरुनानक जी ने अपने पूरे जीवन काल में जो शिक्षाएं दी हैं, वो मानव जाति को खुशहाली की तरफ ले जाती है। नानक जी ने मुख्य रूप से तीन शिक्षाएं दी हैं, जिनमें ” नाम जपो, कीरत करो, वंड छको” प्रमुख हैं। ये शिक्षाएं मानव को अपने कर्मो में श्रेष्ठता लाने के लिए प्रेरित करती हैं।

 

 

यह भी देखे:-

बेकाबू ट्रक ने ई रिक्शा को रौंदा, गर्भवती महिला समेत तीन की मौत
सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग काशी की सांझ से रूबरू हुए पीएम-सीएम
कल का पंचांग, 20 जून 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ने धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयन्ती व गोवर्धन पूजा
पुलिस, चाइल्डलाइन नंबर-1098 या जिला प्रोबेशन कार्यालय में दे सकते हैं बाल विवाह की सूचना
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन मनाई गयी महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
जीएल बजाज में फ्रेशर पार्टी, खुशबू सिंह मिस फ्रेशर तो मिस्टर फ्रेशर बने अमन तिवारी
उत्तर प्रदेश रोल बॉल सपोर्ट प्रतियोगिता में गौतम बुध नगर के बच्चों ने लहराया परचम
शिक्षक पर्व 2021: NEP के कई पहल लांच, पढें पूरी रिपोर्ट
कोर्ट से गैरहाजिर चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार
पॉड टैक्सी को जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलाने पर विचार
श्री धार्मिक रामलीला मंचन : प्रभु श्रीराम का पांव पखारने के बाद केवट ने पार कराई नदी
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पुष्पमाला अर्पण कर दी श्रद्धां...
स्कूलों में अवैध तरीके से हो रहा है स्विमिंग पूल का वाणिज्यिक उपयोग, इन स्कूलों को नोटिस जारी
जल शक्ति अभियान "कैच दे रेन"को लेकर बैठक हुई संपन्न ,जानिए पूरी खबर
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का सीएम पद से इस्‍तीफा, कहा- मेरा अपमान किया गया