भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत “वोट फॉर रन” का हुआ आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आज नोएडा कॉलेज आफ एजुकेशन धूम मानिकपुर दादरी में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर “वोट फॉर रन” का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय की पत्नी डॉक्टर अंकिता राज द्वारा उद्घाटन एवं वोट फॉर रन का शुभारंभ किया गया।
वोट फॉर रन कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक एवं विशेष रूप से महिलाओं को अधिक से अधिक मतदाता पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से उप क्रीडा अधिकारी अनीता नागर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता नागर, स्विफ्ट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शालिनी सिंह, वंदना यादव, गीता भाटी एवं संस्था के अध्यक्ष सुशील कुमार राजपूत उपस्थित रहे।