गौर सिटी में हुआ नवनिर्मित गुरूद्वारे का शुभारंभ, कीर्तन और अरदास का हुआ आयोजन
आज नवंबर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौर सिटी/क्रॉसिंग के तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्रथम नव निर्मित आधुनिक गुरद्वारे का शुभारंभ अखंड पाठ रखने के साथ आरंभ हुआ। प्रथम प्रातः पुराने स्थान पर गुरु का नितनेम एवं आसा दी वार का पाठ हुआ तत्पश्चात अरदास एवं उसके बाद केसरिया कपड़ो में सुज्जित महिलाओं ,पुरुषों की अगुवाई में बीड़ साहिब को नवीन गुरुद्वारे के दरबार हॉल मे ले जाया गया। जहां गुरु वाणी के कीर्तन एवम अरदास के पश्चात नवीन गुरुद्वारे का आरंभ हुआ।
जहां स्थानीय निवासियों के साथ साथ, गौर सिटी,क्रॉसिंग,एक मूर्ति, तथा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्थानों से गुरुघर के प्रेमियों एवं स्थानीय स्कूल के 100 बच्चो ने नवीन गुरुद्वारे के दर्शन किए एवं सभी को *खीर,जलेबी,पूड़ी,सब्जी का अटूट लंगर का वितरण किया गया।
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौड़ सिटी/क्रॉसिंग द्वारा सन्देश दिया गया है — आप सभी को 27 नवंबर गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आप सभी को सपरिवार आमंत्रित करती है कृप्या उपस्थित हो कर गुरु की वाणी का आनंद उठाएं एवम् गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करे*
*27 नवंबर को गुरुनानक देव जी के पर्व पर प्रातः एवम सांय के दीवान के पश्चात गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा*
*कार्यक्रम*
*समाप्ति अखंड पाठ*
*27th नवंबर प्रातः 10 बजे*
*कीर्तन दरबार 27th नवंबर*
*प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक*
*तत्पश्चात अरदास एवम प्रातः दीवान की समाप्ति*
*गुरु के लंगर का समय*
*12 बजे से 3 बजे तक*
*सांयकाल का दीवान*
*कीर्तन दरबार*
*सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक*
*तत्पश्चात आरती/अरदास प्रसाद वितरण*
*सांयकाल गुरु के लंगर का समय*
*8 PM से 10 PM*