वार्षिक खेल दिवस-2023 में चैम्पियन रहा धैर्य सदन

वार्षिक खेल दिवस -2023 में चैम्पियन रहा धैर्य सदन
एपीजे इंटरनैशनल स्कूल , ग्रेटर नोएडा में अन्तर्सदनीय खेल दिवस प्रतियोगिताओं का आयोजन था | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला निरीक्षक विद्यालय अधिकारी (गौतम बुद्ध नगर ) डॉ धर्मवीर सिंह तथा गेस्ट ऑफ़ ऑनर नोएडा फिजिकल एजुकेशन कॉलेज दादरी गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष डॉ सुशील राजपूत के द्वारा आयोजित हुआ। डॉ धर्मवीर सिंह जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा उन्होंने अपने भाषण में समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में जो भी खेल होते हैं वे बहुत ही यादगार होते हैं। जीवन में आप कभी भी भूल नहीं पाते इसलिए विद्यार्थियों में खेल की शिक्षा बचपन से ही दी जानी चाहिए क्योकि बड़े होने पर खेल की भावना विकसित नहीं की जा सकती। खेल के मैदान की हार – जीत हमें जीवन के संघर्ष को मजबूत बनाती है । इसके साथ ही बच्चों को खेल प्रदर्शन में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने अभिभावकों , प्रधानाचार्या तथा शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया। डॉ सुशील राजपूत जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम हमें अपने बच्चों को प्राथमिकता देनी चाहिए अन्य सब चीजें बाद में होनी चाहिए। बच्चो को रोजाना सुबह जल्दी उठाना चाहिए तथा बच्चों के लंच बॉक्स में जंक फ़ूड के स्थान पर पौष्टिक आहार रखना चाहिए। उनमें अपने शिक्षक के प्रति सम्मान तथा अपने माता – पिता की बात माननी चाहिए।
आज विभिन्न प्रकार की दौड़ हुईं जैसे – रिले रेस , 100 मी. , 200 मी , 400 मीटर दौड़ , हर्डल रेस, लॉन्ग जंप तथा बॉल थ्रो इत्यादि | विद्यालय के खिलाडियों ने अत्यधिक उत्साह एवं प्रसन्नता के साथ अपना हुनर दिखाया | प्री – प्राइमरी के खिलाड़ियों की विभिन्न प्रकार की दौड़ हुई जो कि मुख्य रूप से मनोरंजक थी जैसे – कलेक्ट द डाइस , पैक योर बेग , बैलेंस द बॉल , पार्टनर रेस इत्यादि | प्री – प्राइमरी की मुख्य दौड़ ‘पैक योर बेग’ में धैर्य सदन की प्रणवी गोयल ने प्रथम , सत्य सदन के इवान भट्ट ने दूसरा और शक्ति सदन के कृदय रैना तीसरे स्थान पर रहे | वही दूसरी ओर ‘बैलेंस द बॉल’ में शक्ति सदन के अद्विक सहा ने प्रथम , दूसरे स्थान पर सत्य सदन के वैदिक श्रीवास्तव तथा लक्ष्य सदन की मिशिता कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |
जूनियर वर्ग के लड़कों की रिले रेस में सत्य सदन के रोहन क्षेत्री , अर्णव पोखरियाल , आव्य चैतन्या और माधव गौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | वही दूसरी ओर इंटरमीडिएट में भी सत्य सदन के ही अनिकेत चौहान , अर्श गुप्ता , रूद्र भाटी और माधव गोयल ने बाजी मार ली | जूनियर वर्ग में लड़कियों की 100मी दौड़ में धैर्य सदन की अनिका सिंह ने प्रथम ,शक्ति सदन की ईफ्फाह खान ने दूसरा और मीरा बलवारिया सत्य सदन की तीसरे स्थान पर रहीं |
इंटरमीडिएट वर्ग के लड़कों की 400 मीटर दौड़ में लक्ष्य सदन के सक्षम खरे प्रथम , सत्य सदन की रूद्र भाटी दूसरे और धैर्य सदन के ऋषभ कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे|

इंटरमीडिएट वर्ग के लड़कों की 100 मी हर्डल दौड़ में शौर्या पाराशर शक्ति सदन के प्रथम , दूसरे स्थान पर सत्य सदन के अनिकेत चौहान तथा तीसरे स्थान पर आद्य चौरसिया रहे | सीनियर वर्ग के लड़कों की लॉन्ग जंप यशांश पचौरी प्रथम , दूसरे स्थान पर सुचिर तथा तीसरे स्थान पर हर्ष भाटी रहे। वही दूसरी ओर लड़कियों की सीनियर वर्ग की लॉन्ग जंप में लक्ष्य सदन की गंगा प्रथम , दूसरे स्थान पर मयंती सिंह तथा तीसरे स्थान पर ऐश्वर्या रहीं। ये सभी दौड़ प्रतियोगिताओं बड़े जोर – शोर एवं हर्षोल्लास पूर्वक संचालित की गईं | सभी खिलाडियों ने दौड़ प्रतियोगिताओं में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया | विद्यालय के प्रांगण में अंतर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का नजारा बड़ा ही मनमोहक एवं दर्शनीय था |

अंत में सभी अंतर्सदनीय प्रतियोगियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सरिता पांडे ने अपने भाषण में खेल के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि स्पोर्ट्स का अर्थ केवल खेल खेलना ही नहीं है अपितु यह हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासित रहना सिखाता है , इससे नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है और चारित्रिक उन्नति में भी यह सहायक होता है तथा दिवस में कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को स्वर्ण पदक , दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को रजत पदक तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को कांस्य पदक वितरित किए गए | ‘ वार्षिक खेल महोत्सव 2023’ में चैम्पियन धैर्य सदन , दूसरे स्थान पर सत्य सदन तथा तीसरे स्थान पर शक्ति सदन रहा | इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सरिता पांडे ने सभी खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचनों द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्होंने कोरोना अवधि के उपरान्त शारीरिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और बनाए रखने के लिए खेल गतिविधियों के विद्यालय पाठ्यक्रम अथवा विद्यालय सम्बन्धी गतिविधियों में शामिल करने के महत्त्व पर जोर दिया।

यह भी देखे:-

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में हो रहे हैं रोमांचक मुकाबले
IND vs SCO: स्कॉटलैंड को धूल चटाकर टीम इंडिया ने लहराया परचम, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
रामाज्ञा स्कूल दादरी में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सनराइज एकेडमी बनी विजेता
आईआईएमटी के छात्र ने मुक्केबाजी में गोल्ड पर मारा पंच
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में किसान मजदूर आदर्श इंटर कॉलेज रिठौरी बना जिला चैंपियन
Virat Kohli Century IND vs NZ: क्रिकेट के भगवान सचिन का रिकॉर्ड तोड़, विराट कोहली ने रचा नया कीर्तिमा...
Varanasi International Cricket Stadium: पूर्वांचल के पहले स्टेडियम में दिखेगी काशी की झलक, शिवमय होग...
खेलो भारत प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए क्रिकेट और कबड्डी के रोचक मुकाबले
आईएसएल से प्रेरित उत्तर प्रदेश सुपर लीग मार्च 2025 में करेगी आगाज
नेपाल में आयोजित रोलर स्केट बास्केटबॉल ट्राई सीरीज में जिले के दो खिलाडियों ने किया नाम रोशन 
देखें VIDEO, बोधितरू स्कूल के खेल दिवस पर बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर स्वस्थ रहने का दिया सन्द...
रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में ग्रेनो के बच्चों ने जीता पदक
Asian Games 2023: भारत ने गोल्ड मेडल के साथ खोला खाता, 10 मीटर एयर राइफल टीम ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्...
ENGLAND vs INDIA टेस्ट मैच: रोहित लौटे फॉर्म मे, शतक ठोक बनाएं कई रिकॉर्ड
एनजीओ टी ट्वेंटी टूर्नामेंट में नवरत्न फाउंडेशन की धमाकेदार जीत
जीतो प्रोफेशन फोरम आयोजित कर रहा है जेपीएफ गोल्फ