कुत्ते ने महिला डॉक्टर के मुंह पर काटा, हालत गंभीर

नोएडा । थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-46 स्थित सोसायटी में रहने वाली एक महिला डॉक्टर को उसी सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति के कुत्ते ने मुंह पर काट लिया। इस वजह से महिला को गंभीर चोट आई है। महिला ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी में रहने वाली डॉक्टर अन्विता विनीत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 नवंबर को वह अपनी सोसायटी में पैदल जा रही थी, तभी उसी सोसाइटी में रहने वाले श्वभ चैधरी अपने कुत्ते को लेकर जा रहे थे।

उनके कुत्ते ने महिला के ऊपर हमला कर दिया तथा उनके मुंह पर काट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार इस घटना में उन्हें गंभीर जख्म हुआ। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि चेहरे का घाव जल्दी ठीक नहीं होगा, तथा चेहरे पर हमेशा दाग बना रहेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर के अनुसार आरोपी ने अपने कुत्ते के मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया था। आरोपी ने नोएडा में डॉग के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने घटना वाले दिन कहा था कि वह उसके उपचार का खर्च उठाएंगे, लेकिन ना तो वह फोन उठा रहे हैं, नाहीं व्हाट्सएप पर दिए गए मैसेज का जवाब दे रहे हैं। पीड़िता के अनुसार उसकी शादी होने वाली है। कुत्ते के हमले से उसका चेहरा खराब हो गया है, जिसकी वजह से वह काफी परेशान है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखे:-

सौर ऊर्जा की लाइटों से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार
टोल टैक्स माँगा तो दबंगों ने कर दी पिटाई
मोबाइल फोन पोर्ट करवाकर खाते से निकाली लाखों की रकम
सड़क जाम करने पर 350 लोगों पर मुकदमा दर्ज
दसवीं कक्षा का छात्र निकला 14 वीं मंजिल से गिरकर मरने वाला
दो शातिर लैपटॉप चोर गिरफ्तार कब्जे से 22 लैपटॉप बरामद
जश्न के दौरान भाइयों ने एक दूसरे पर चलाई गोली
घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, दोस्तों ने की थी पिटाई
ग्रेटर नोएडा में पकड़ा गया रवि नटवरलाल, चीनी नागरिकों के साथ कर रहा था हवाला कारोबार
रवि काना गैंग के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, चार बैंक खाते किये गए सेल
गैंग रेप के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही , डीएम ने लगाया गैंगस्टर, संपत्ति की जाएगी सीज
आपराधिक प्रवृति के 10 लोगों पर लगा गुंडा एक्ट
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी
यमुना एक्सप्रेसवे पीसीआर में कैंटर ने मारी टक्कर
अब गेस्ट हॉउस बनते जा रहे हैं देह व्यापार का अड्डा,  चार युवती समेत छह गिरफ्तार 
सावधान: एंकर कंपनी के असली स्विच और सॉकेट खरीदते समय हो सकते हैं ठगी का शिकार