अखिल भारतीय किसान सभा ने बड़ी संख्या में सर्वोत्तम बिल्डर के विरुद्ध धरना प्रदर्शन में पहुंचकर दिया समर्थन
ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई की जिला कमेटी के पदाधिकारीयों ने बड़ी संख्या में सर्वोत्तम बिल्डर के विरुद्ध रामगढ़ गांव में चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंचकर समर्थन दिया। रूपेश वर्मा ने बताया कि 23 नवंबर को बिल्डर के व्यक्तियों ने किसानों ने की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की धरनारत किसानों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी गई जिससे कई किसान घायल हो गए और पुलिस में दो किसानों के बीच का झगड़ा बनाकर किसानों पर ही 307 आईपीसी में एफआईआर दर्ज कर दी इससे किसानों में रोष है।
आज बड़ी संख्या में धरना स्थल पर किसानों ने बिल्डर के विरुद्ध नारे लगाकर प्रदर्शन किया। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अंसल को 2005 में 2500 एकड़ में टाउनशिप बनाने का लाइसेंस दिया था जिसे अंसल बिल्डर कभी भी कार्य रूप नहीं दे सका।
किसानों का अंसल बिल्डर के साथ 2013 में 10% आबादी प्लाट, 64 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे का समझौता हुआ था जिसका पालन भी अंसल बिल्डर ने नहीं किया अब अंसल बिल्डर के प्रोजेक्ट को बिल्डर ने खरीदा है तो उसकी लायबिलिटी भी बिल्डर को पूरी करनी है, अन्यथा किसानों को अपनी जमीन पर कब्जा नहीं देना चाहिए नये अधिग्रहण कानून में भी किसानों के हक को अच्छी तरह परिभाषित किया गया हैं जिनका बिल्डर सरासर उल्लंघन कर रहा है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई वाजिब है और किसान सभा किसानों के साथ खड़ी है आज किसान सभा के उपाध्यक्ष गवरी मुखिया, अजब सिंह नेताजी, दुष्यंत सेन, सचिन भाटी, सुरेंद्र भाटी, सुरेश यादव, विजय यादव, मोहित यादव, सुशांत भाटी प्रशांत भाटी ने संबोधित किया एवं उपस्थित रहे।