आई ई सी प्रीमियर लीग सीजन-2 का भव्य आगाज
नालेज पार्के स्थित आई ई सी कालेज में स्पोर्ट्स मीट के तहत आई ई सी प्रीमियर लीग –सीजन-२ का शुभारंभ हुआ । जिसके तहत संस्थान में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 50 स्कूलों की टीम भाग ले रही है । संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा प्रोफेसर विनय गुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की । उन्होने सभी खिलाडियो का स्वागत करके खेल को केवल खेल के तरीके से लेकर जीवन में आगे बढने के लिये शुभकामनायें व्यक्त की ।
कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर गुंजन भाटी ने बताया कि आई ई सी प्रीमियर लीग में 50 स्कूलो की टीम क्रिकेट मैच तथा खो-खो प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी । जिसके तहत नाक आउट मैचो के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच के लिये टीमों का निर्धारण होगा । छात्रो के लिये क्रिकेट तथा छात्राओं के लिये खो-खो मैचों का आयोजन किया जा रहा है। आई ई सी प्रीमियर लीग 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा । जिसमें प्रतिदिन लगभग पाँच मैच हो रहे हैं।
पहले दिन एच एल इंटरनेशनल स्कूल तथा किसान आदर्श इंटर कालेज , भारती आदर्श इंटर कालेज तथा जे एम एस पब्लिक स्कूल, श्री राम माडल इंटर कालेज तथा ठाकुर खंबीर सिंह इंटर कालेज, नेहरु स्मारक इंटर कालेज तथा महाराजा नैन सिंह आर्या विद्यालय तथा गुर्जर मिहिर भोज इंटर कालेज एवं अमीचंद इंटर कालेज स्कूलों की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए ।
पहले दिन के नाक आउट मुकाबलों में एच एल इंटरनेशनल स्कूल, भारती आदर्श इंटर कालेज, श्री राम माडल इंटर कालेज, महाराजा नैन सिंह आर्या विद्यालय की टीमें विजेता रही जो कि क्वार्टर फाइनल मैचों के लिये आगे खेलेंगी। विजेता टीमों के मैन आफ द मैच को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर विनोद कुमार, तुषार गुप्ता, दिनेश मडवाल, लोकेश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा ।