युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क 5 ग्रेटर नोएडा में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर के द्वारा किया गया विधिवत्त शुभारंभ।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क 5 ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ, जिसका दादरी क्षेत्र के माननीय विधायक तेजपाल नागर एवं मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में फाॅक डांस, फॉक सॉन्ग, सोलो फाॅक डांस, सोलो फाॅक सॉन्ग, पोस्टर बनाना, लेखन, फोटोग्राफी, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों, नेहरू युवा केंद्र, गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज आदि के कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
आयोजित प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करने वाले कलाकारों को मुख्य अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नगर, जिला कृषि अधिकारी, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण, गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य, विद्यालय तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।