शारदा विश्वविधालय द्वारा पर्यावरण बचाने की नई पहल, अब गुलदस्ते के जगह पौधा
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय के अधिकारीयों, डॉक्टरों, शिक्षिकों तथा अन्य सहयोगिओं ने आज शारदा एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन पी के गुप्ता के 59 वें जन्म दिवस को एक नए अंदाज में धूमधाम से मनाया| विश्वविधालय के वाईस चांसलर डॉ बी एस पवार ने कल ही बैठक कर सभी वरिष्ठ अधिकारीयों से आग्रह किया था की आज पूरा विश्व पर्यावरण को बचाने के लिए कितना चिंतित है, स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों से कई बार पर्यावरण को बचाने तथा प्रदुषण के स्तर को कम करने के लिए अपील किया था| सभी उपस्थित लोगों ने निर्णय किया की अब से हम सभी फूलों के गुलदस्ता के स्थान पर पौधा भेंट करेंगे|
चांसलर लाउन्ज में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शारदा विश्वविधालय के सभी गणमान्य प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ चिकित्सक, प्रशाशनिक अधिकारीयों के साथ वाईस चांसलर डॉ बी एस पवार, प्रो वाईस चांसलर डॉ रंजीत गोस्वामी, डॉ पी एल करिहोलू , मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ अनूप राज, परीक्षा नियंत्रक डॉ आर सी सिंह, रजिस्ट्रार अमल कुमार, डायरेक्टर रामफल गुप्ता, राजीव गुप्ता इत्यादि सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे|
सबसे पहले चांसलर पी के गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज शारदा ग्रुप जिस बुलंदी को छुआ है वो सब माता शारदा देवी जी के आशीर्वाद तथा पत्नी सीमा गुप्ता के साथ के कारण प्राप्त हुआ है| अपने छोटे भाई वाई के गुप्ता के बारे में उन्होंने कहा की इस कलयुग में भी वे सतयुग वाले लक्ष्मण हैं | उन्होंने ने मुझे हर स्तर पर साथ दिया है तथा मेरे प्रत्येक निर्णय पर मेरे पीछे खड़े मिले| उन्हें अपने भाई पर गर्व है| केक काटकर श्री गुप्ता ने स्वयं परिवार के लोगों के साथ साथ सभी वरिष्ठ लोगों को खिलाया| सभी सदस्यों ने गिफ्ट में अपने चांसलर को एक पौधा भेंट किया| पौधा के रूप में भेंट पाकर काफी प्रफुल्लित नजर आये चांसलर ने सभी को धन्यवाद् दिया की आपलोगों के इस मुहीम को मैं हर संभव मदद करूँगा| आज पूरे शारदा परिसर में ग्यारह सौ पौधे लगाए गए|
कार्यक्रम को आयोजन एक्सक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता के निर्देशन में किया गया था| चांसलर ऑफिस के जॉइंट रजिस्ट्रार अजीत कुमार ने आयोजन की व्यवस्था की|