सांस पर आफत, वायु प्रदूषण ने धारण किया विकराल रूप
नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज वायु प्रदूषण काफी गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। एनसीआर के कई प्रमुख शहर डार्क रेड जोन में पहुंच गए हैं। वायु प्रदूषण ने अपना विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है। एनसीआर के प्रमुख शहर रेड जोन में पहुंच गए हैं। शुक्रवार को एनसीआर में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर रही।
प्रदूषण मापक एप समीर के अनुसार बुधवार को नोएडा की एक्यूआई 347, ग्रेटर नोएडा की 350, गाजियाबाद की 388, न्यू दिल्ली की 403, फरीदाबाद की 408, गुरुग्राम की 326 दर्ज की गई। सभी प्रमुख शहर रेड जोन में मौजूद हैं। शुक्रवार सुबह से ही शहर के चारों तरफ गहरी धुंध छाई रही। यहां की हवा की स्थिति काफी खराब बनी हुई है। लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रैप-4 हटाने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसकी वजह से धूल उड़नी शुरू हो गई है। प्रदूषण विभाग के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।