आर्मी वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत शिक्षण संसथान निर्देशकों का सम्मलेन
आर्मी वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत शिक्षण संसथान निर्देशकों का सम्मलेन
आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आर्मी वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों के निर्देशकों ने वार्षिक सम्मलेन में भाग लिया। सम्मलेन २३-२४ २०२३ नवंबर २०२३ को आयोजित किया गया जिसकी अधयक्षता आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर मेजर जनरल पी मुरली, SM ने की । मेजर जनरल सुमित मेहता, वी इस एम्,चीफ ऑफ़ स्टाफ दिल्ली एरिया ने अथितियों का स्वागत किया। लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोन्नप्पा, PVSM, AVSM , VSM , एडजुटेंट जनरल ने निर्देशकों को सम्बोधित किया।
सम्मलेन में नई एजुकेशन पालिसी के अंतर्गत संस्थानों ने अपनी शिक्षा पद्धति को उन्नत करने पर चर्चा की गयी। संस्थानों ने नयी शिक्षा नीति को लागू करने हेतु योजनाओं पर चर्चा की।