OTS योजना के तहत बिजली का बकाया बिल करें जमा, मिलेगी भारी छूट
योगी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने जा रही है। दरअसल, सरकार बिजली बकाएदारों के लिए ओटीएस योजना लाई है। इस योजना का लाभ उन ग्राहकों को होगा,जिनका बिजली का बिल काफी समय से नहीं जमा है और ज्यादा है। जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में विद्युत निगम के अफसरों के साथ बैठक करके इस योजना को लागू कर दिया है। इस योजना में ग्राहक या तो एक मुश्त बिल जमा करके छूट प्राप्त का सकता है या किश्त के माध्यम से भी अपना बकाया बिल जमा कर सकता है।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ,
ग्राहकों को इस योजना का लाभ तीन चरणों में दिया जाने वाला है। ये तीनो चरण 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच चलाई जाएगी। इस योजना का लाभ प्रथम चरण में पंजीकरण कराने वाले ग्राहकों को सबसे ज्यादा होगा। प्रथम चरण का पंजीकरण 30 नवंबर तक होगा। जिलाधिकारी ने बताया की गांवो में चौपाल आयोजित की जाएगी।
जिन ग्राहकों को बिजली चोरी और रिकवरी सर्टिफिकेट मिला है ,ऐसे ग्राहक भी योजना के लिए पात्र होंगे। योजना का पहला चरण 8 से 30 नवंबर, दूसरा चरण एक से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। वहीं, यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि ग्राहक शेष बकाया बिल भुगतान काउंटर पर शुल्क जमा करके या ऑनलाइन के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। पंजीकरण के दौरान बकाए बिल का 30 फीसदी तत्काल जमा कराना होगा और शेष राशि एक माह माह के अंदर जमा करना होगा।