आईसर कैंटर में छुपाकर उड़ीसा से गांजा की तस्करी, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । थाना बादलपुर पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर एक कैंटर में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 कुंतल 48 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए है। यह गांजा आरोपी उड़ीसा प्रांत से तस्करी करके ला रहे थे। पुलिस कैंटर के मालिक और गांजा मंगवाने वाले व्यक्ति की भी तलाश कर रही है । पुलिस उपायुक्त ( जोन द्वितीय) श्रीमती सुनीति ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस को आज सुबह को सूचना मिली कि एक मिली कि एक आईसर कैंटर में कुछ लोग उड़ीसा से तस्करी करके गांजा ला रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग के प्रभारी पवन कुमार और थाना बादलपुर में तैनात उप निरीक्षक प्रसून कुमार और उनकी टीम ने दुजाना गांव के पास से एक कैंटर को पकड़ा । उक्त कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें रखे हुए 2 क्विंटल 48 किलो ग्राम नाजायज गांजा मिला । उन्होंने बताया कि कैंटर में सवार रामवीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह तथा उनके बेटे अभिषेक पुत्र रामवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे लोग कैंटर लेकर उड़ीसा से सामान लेने गए थे, तभी उनके मालिक गजेंद्र सिंह का फोन आया कि उड़ीसा के खुर्दा से कुछ लोग तुम्हें गांजे की बोरी देंगे। उसे कैंटर में डालकर नोएडा लाना है। आरोपियों के अनुसार अपने मलिक की बात मानकर वे लोग कैंटर में गांजा रखकर नोएडा आए, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । डीसीपी ने बताया कि पुलिस कैंटर चालक और गांजा मंगवाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी इकठ्ठी कर रही है। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए है। डीसीपी ने बताया कि उक्त बरामदगी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।