उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य, सरकारी सुविधाओं को जनता के द्वार तक पहुंचाना है – जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा: जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव खेरली हाफिजपुर (मण्डी श्यामनगर) में बुजुर्ग, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए आज दिनांक 08 दिसम्बर 2017 को विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह के प्रयास से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें आस-पास के दर्जनों ग्रामों के सैंकडों जरूरतमंदों ने हिस्सा लेकर, अपनी बीमारियों को डाॅक्टरों से साझा किया तथा निःशुल्क दवाईयां और परामर्श लेकर, अपने बीमारियों की रोकथाम के उपाय जाने।
रिटायर्ड फौजी श्री कमल सिंह जी ने एक दिन अपनी बीमारी व खराब आंखों एंव चल फिरने में असमर्थ था, के लिए स्थानीय विधायक धीरेन्द्र सिंह से गुहार लगाई थी, उन्हीं की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, आंखों के साथ-साथ कई बीमारियों के विशेषज्ञों की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग ने इस शिविर का आयोजन किया। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने लोगों के मध्य में कहा कि ’’उत्तर प्रदेश सरकार अंत्योदय की नीति का अनुसरण करते हुए, सरकारी सुविधाओं को जनता के दरवाजे तक पहुॅचाने का पूरा प्रयास कर रही है। प्रदेश की 22 करोड जनसंख्या तक पहुॅच बनाकर, उनके उत्थान का हर संभव प्रयास,यह सरकार कर रही है। आगे भी जेवर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे निःशुल्क शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा की जाती रहेगी।’’
इस शिविर में 173 लोगों ने अपनी जांच कराई, जिनमें से लगभग 75 लोगों ने आंख, 12 ने शुगर, 21 लोगों ने हाईपरटेंशन तथा 37 लोगों ने फिजियोथेरेपी एंव 28 लोगों ने सामान्य बीमारियों से सम्बन्धित जांच करायी। उक्त कैंप में 08 लोग आॅपरेशन के लिए चिन्हित किये गये।
स्वास्थ्य शिविर में डा0 प्रदीप कुमार शैलत, डा0 अशोक, डा0 रोहित त्यागी, डा0 डी.डी. अरोरा, डा0 सतेन्द्र आंख रोग विशेषज्ञ, माया कश्यप फिजियोथेरेपिस्ट, डा0 रणवीर सिंह बाल रोग विशेषज्ञ तथा संजीव कुमार शर्मा आदि विभिन्न विभागों के डाॅक्टर व फार्मासिस्ट व पैथोलाॅजियन गांव खेरली हाफिजपुर के स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित रहे।
इस मौके पर विभिन्न गांवो के लाला शिवकुमार गोयल, श्याम शर्मा एडवोकेट, हेमंत ठाकुर, हरेन्द्र शर्मा, रोहतास भाटी, राजू गोयल, कुलदीप शर्मा, सुंदर भाटी, दिनेश भाटी, अरविंद शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।