घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर जालसाजों ने की लाखों की ठगी
नोएडा : घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर प्रतिमाह लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 6 लाख 61 हजार रुपये की ठगी कर ली। निवेश पर मुनाफा होने की बात कहकर जालसाजों ने अलग-अलग खाते में रकम ट्रांसफर कराई। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। शिकायत में सेक्टर- 46 निवासी लविश ढंड ने बताया कि बीते दिनों उनके व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम नौकरी कर पैसे कमाने के बारे में जानकारी दी गई थी। मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने के उपरांत
जालसाज ने शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ दिया और प्रोफाइल लाइक करने का काम दिया। ऐसा करने पर पीड़ित को प्रारंभिक चरण में दो हजार रुपये का मुनाफा हुआ।
जालसाज ने इस दौरान शिकायतकर्ता से कहा कि अगर ज्यादा पैसे कमाने हैं तो रकम ज्यादा निवेश करनी होगी। झांसे में आने के बाद शिकायतकर्ता ने खुद और अपने दोस्तों के खाते से जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में छह लाख 61 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उसपर और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तब ठगी की जानकारी हुई। पैसे वापस मांगने पर जालसाजों ने शिकायतकर्ता को टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया। थाना साइबर क्राइम की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी की गई है।