गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में कई कोतवाल थाना प्रभारी के तबादले
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में 11 थाने पर नए प्रभारियों की तैनाती की गई है। पुलिस मीडिया सेल दवाLआरा जापरि विज्ञाप्ति-
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
🟥🟦🟥🟦
*प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड की दिनांक 20/11/2023 को आहूत गोष्ठी में सम्यक विचारोपरांत निम्न थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए जाते है।*
*1.निरीक्षक श्री अरविंद कुमार- पुलिस लाइन से -थाना बिसरख*
*2.निरीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह – प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-63*
*3.निरीक्षक श्री अमरेश कुमार -पुलिस लाइन से- थाना बादलपुर*
*4.निरीक्षक श्रीमती सरिता सिंह- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से- थाना इकोटेक-3*
*5.निरीक्षक श्री मुनेंद्र सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक बीटा-2*
*6.निरीक्षक श्री देवेन्द्र शंकर पांडेय- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना कासना*
*7.निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी थाना रबूपुरा*
*8.निरीक्षक श्री सुबोध कुमार- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-126*
*9.निरीक्षक श्री रामप्रकाश- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-49*
*10.निरीक्षक श्रीमती किरण राज सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना।*
*11.उपनिरीक्षक श्री सुनील कुमार – चौकी प्रभारी जेवर टोल प्लाजा से- थानाध्यक्ष थाना जारचा।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*