Halal Certified Products Ban: हलाल उत्पादों पर योगी सरकार आई एक्शन में
योगी सरकार ने प्रदेश में हलाल (सर्टिफाइड) उत्पादों के बिक्री पर त्वरित रोक लगाया है। इसी कड़ी में सीएम योगी के निर्देश पर सोमवार को पूरे प्रदेश में छापेमारी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ से लेकर प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों में दुकानों, सुपरमार्केट्स और माल्स में औचक निरीक्षण किया रहा है।
बतातें चलें कि, हलाल प्रमाणित वस्तुओं के खरीद और बिक्री पर रोक लगने के बाद छापे की करवाई शुरू हो चुकी है। सरकार की तरफ से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि अपने-अपने क्षेत्र में बाहर भेजने वाली एजेंसियों और फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के दौरान जो भी हलाल वस्तुएं प्राप्त होती है, उन्हें जब्त किया जाए।
इन वस्तुओं में कॉस्मेटिक,औषधि, मसाले व खानपान की सामग्री और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश हैं। हलाल प्रमाणित ऐसी कोई भी वस्तुएं मिलती है तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी उनकी रोकथाम के लिए निर्देश देंगे और वस्तुओं को जब्त करेंगे।