एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष बने प्रदीप भारती
एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष बने प्रदीप भारती (एडवोकेट)एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी में AOA के होने वाले वार्षिक (2023) चुनाव संपन्न हुएl एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में श्री प्रदीप भारती जी (एडवोकेट) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया तथा सचिव पद पर श्री पृथ्वीपाल सिंह जी को निर्विरोध चुना गया व उपाध्यक्ष पद पर श्री राजेश कुमार सिंह को निर्विरोध चुना गया व संयुक्त सचिव पर अवनीश कुमार जी को निर्विरोध चुना गया कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर गुलशन श्रीवास्तव जी को निर्विरोध चुना गया, सदस्य पद पर श्री अमरीश कुमार जी व श्रीमती एम वी पूर्णिमानाथ जी व डॉक्टर हिमानी बंसल जी व श्रीमती शीतल जी व श्री मुकेश भार्गव जी को भी निर्विरोध चुना गयाl