ग्रेटर नोएडा में लोक आस्था का महापर्व छठ पर घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
ग्रेटर नोएडा: शहर के सेक्टर डेल्टा-2 में शिव शक्ति मन्दिर के पास छठ मईया की पूजा अर्चना की एवम अस्ताचल सूर्य देव को अर्घ देकर शाम की पूजा हुई और कल सुबह उदयमान सूर्य देव की अर्घ देकर पूजा अर्चना के साथ छठ मईया की पूजा संपन्न की जाएगी तत्पश्चात् प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा ।
जय छठी मईया की छठ मईया समिति डेल्टा-2 के सम्मानित सदस्य सेक्टर वासी रहे इस मोके पर ओद्योगिक पुलिस चोकि देवला के इंचार्ज उपेन्द्र कुमार,अशोक तिवारी,अजब सिंह प्रधान,इलम सिंह नागर,प्रमोद भाटी,दलवीर एडवोकेट,मनीष भाटी बी.डी.सी,सतेंद्र तिवारी,विनीत पांडेय,आर.बी.सिंह,जितेंद्र गिरी,सुवीर,एस.के वर्मा ,आरजी दास आदि मौजूद रहे।
इधर नालेज पार्क 2 स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में भी छठ महापर्व धूम धाम से मनाया गया।