खरना के प्रसाद के ग्रहण करने के बाद आज से 36 घंटे का छठ का निर्जला महापर्व शुरू
नोएडा । खरना के प्रसाद के ग्रहण करने के बाद आज से 36 घंटे का छठ का निर्जला महापर्व शुरू हो जाएगा। नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। व्रतधारियाें ने सबसे पहले अपने घरों की सफाई की। चना दाल, चावल और लौकी की सब्जी का प्रसाद बनाया। भगवान सूर्य और छठी देवी की पूजा कर व्रतधारियाें ने प्रसाद ग्रहण किया, फिर परिजनों और पड़ोसियों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान घरों में छठ मइया के गीत गूंजते रहे। आज खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होगा।
ग्रेटर नोएडा के गामा 2 स्थित धर्मेंद्र बच्चन के आवास पर खरना का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग जूट और छठी मैया का आहिरवाद लिया।
ग्रेटर नोएडा के आईईसी, डेल्टा 1, ईटा 1 सेक्टर, कुलेसरा, कासना में घाट बनाया गया है।
महापर्व के लिए सेक्टरों और सोसाइटियों में 100 से अधिक कृत्रिम घाट तैयार हुए है। प्रवासी महासंघ के सहयोग से नोएडा स्टेडियम में शहर में सबसे बड़ा छठ घाट बनया गया है। यहां अर्घ्य देने के लिए हजारों व्रतधारी जुटेंगे। 19 और 20 नवंबर को सामूहिक रूप से कई बड़े आयोजन होंगे।
सेक्टर-74 स्थित केपटाउन सोसाइटी की केपटाउन छठ पूजा समिति के सदस्य आनंद कुमार ने बताया कि सोसाइटी के स्विमिंग पूल को घाट बनाया गया है।समिति के सदस्य हिमांशु झा ने बताया कि खरना पर चावल और गुड़ की खीर वितरित की जाएगी। इस बार संध्या अर्घ्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सेक्टर-82 निवासी महाकाली देवी बताती हैं कि वह बीस वर्षों से नोएडा में छठ मना रही हैं।
आदर्श छठ पूजा समिति नोएडा के अध्यक्ष आकाश चौधरी बताते हैं कि इस वर्ष सेक्टर-62 में बड़ा घाट बन रहा है। रविवार को गंगाजल से घाट भरा जाएगा। वहीं, अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर-71 मे कई वर्ष से छठ महोत्सव का आयोजन हो रहा है। बाजारों में पूजा सामग्रियों के साथ कपड़ों की भी खरीदारी हो रही है। पूजा सामग्री के लिए शहर में नारियल, गागर, गन्ना, केला, सेब, अमरूद, मूली, कच्ची हल्दी, अदरक, टोकरा, सूप, टाब, शकरकंदी, सब्जियां आदि चीजों की बिक्री हो रही है।