शहर में फिर मिले डेंगू के मरीज, सावधानी बरतने की जरूरत
नोएडा । दीपावली पर्व के समय जनपद में करीब एक सप्ताह तक डेंगू का कोई मरीज नहीं मिले। इससे स्वास्थ्य महकमा को लगने लगा था कि डेंगू की बीमारी अब समाप्त हो गई है । लेकिन, शुक्रवार को फिर से दो नए मामले सामने आने के बाद मलेरिया विभाग फिर से सक्रिय हो गया है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है, जिससे डेंगू से बचाव हो सके।
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा बताया कि दीपावली से अब तक कोई मामला सामने नहीं आया था। शुक्रवार को दो नए मामले आए हैं। डेंगू से बचाव के लिए अभी कुछ दिन और सतर्कता रखने की जरूरत है। मौसम ठंडा होने के साथ ही मच्छर कम हो जाएंगे। तापमान कम होने पर मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी नहीं रहेगा। अभी पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर के अंदर और आसपास जलजमाव न होने दें। बुखार आने पर डॉक्टर को दिखाएं और खुद से कोई दवा न लें।