छठ पूजा के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन
नोएडा। छठ पूजा के अवसर पर महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग और हरनंदी पुल कुलेसरा पर रविवार दोपहर बाद 3 बजे से डायवर्जन किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोल चक्कर से डायवर्ट किया जाएगा, जो डीएनडी और चिल्ला होकर दिल्ली जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों के लिए भी ऐसी व्यवस्था लागू की जाएगी। वही महामाया फ्लाईओवर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को डायवर्जन गौशाला गोल चक्कर से चरखा गोल चक्कर की ओर किया जा सकता है। इसके अलावा हरनंदी कुलेसरा पर सूरजपुर की ओर से फेस- दो जाने वाले भारी यातायात कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की और डाइवर्ट किए जाएंगे।