ग्रेनो वेस्ट एस्टर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस
ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट के एस्टर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों के लिए वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया | विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने इसमें बढ़ –चढ़कर भाग लिया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एच.ई.एल के पूर्व महाप्रबंधक कार्मिक एवं एस्टर संस्थान के संरक्षक श्री एच. एस. शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे | इस दौरान बच्चों ने मैस्कॉट रेस , पिक एंड हैंग रेस, सेलेक्ट ऑन द वे रेस , रन थ्रू रिंग आदि कई मुकाबलों में अति उत्साह से भाग लिया। विद्यालय के नन्हे-मुन्हों ने मनमोहक नृत्य के माध्यम से खेलों का अनुपम एवं अद्भुत प्रदर्शन किया | इस अवसर पर एस्टर शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर डॉ. श्रुति शर्मा, शैक्षणिक सलाहकार श्री एस.पी. सिंह जी, प्राचार्य श्री सुनील सक्सेना जी, ला क्रेम की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीती सण्डाल , बड़ी संख्या में अभिभावक तथा अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे | प्रधानाचार्या डॉक्टर श्रीमती शरबरी बनर्जी जी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विद्यार्थियों की सफलता की कामना की | मुख्य अतिथि श्री एच.एस. शर्मा जी ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जीवन में उपयोगिता के महत्तव पर विस्तार से प्रकाश डाला क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है तथा पढाई में भी ध्यान केंद्रित करने में सहयोग मिलता है | सभी ने प्रस्तुत मनमोहक कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से सराहना की | विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों का उद्देश्य टीम स्प्रिट के साथ समाज एवं राष्ट्र की संरचना के लिए बेहतर नागरिक तैयार करना है|