विभिन्न सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत
नोएडा । जनपद के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में 3 दिन के अंदर 11 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह को थाना जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुर रोड पर नीमका चौकी के पास एक बोलेरो जीप में अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में बोलेरो जीप में सवार टीकम पुत्र नानक उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रोई की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 107 के पास बीती रात को कार चालक रमेश चंद्र पैदल सड़क पार कर रहे थे ,तभी अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में सदरपुर गांव के पास एक ई- रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ई- रिक्शा के चालक अमरपाल 35 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- वन क्षेत्र में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में श्रीमती मुकेश बेगम (49 वर्ष) की मौत हो गई। वह जेजे कॉलोनी सेक्टर 16 में रहती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अरुण गिरी की मौत हो गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में श्रीमती सुंदरी 26 वर्ष की मौत हो गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में औरव 8 वर्ष की मौत हो गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दिनेश नाथ नामक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रमेश चंद्र नामक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में एक सड़क हादसे में अमित नामक व्यक्ति की मौत हो गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रितिक 18 वर्ष नामक युवक की मौत हो गई।