किसान करेंगे ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय का घेराव
ग्रेटर नोएडा : किसानों को जमीन अधिग्रहण के बदले 6 प्रतिशत विकसित भूखंड देने की प्रक्रिया जहाँ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है, वही लाभार्थी किसान इससे खुश नज़र नहीं आ रहे हैं।
दरअसल किसानों को जिस लोकेशन पर विकसित भूमि दी जा रही है वो या तो उनके गाँव से बहुत दूर है या उनकी भौगोलिक स्थिति सही नहीं है। इससे नाराज़ पतवाड़ी, रोजा, कासना व अन्य गाँव के किसनों ने आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ से मुलाकात की और इसका विरोध जताया।
किसान नेता मनवीर भाटी ने बताया नियम के मुताबिक विकसित भूखंड गाँव में ही मिलना चाहिए। लेकिन प्राधिकरण गाँव से दूर भूखंड दे रहा है जो न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा अगर प्राधिकरण के पास गांव के पास भूखंड नहीं है तो वो उसके बदले पाइए का भुगतान कर सकता है।
उन्होंने कहा है अगर उनकी समस्या का हल आगामी 20 दिसम्बर तक नहीं किया गया तो किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदशन करेंगे।